गढ़वा, नवम्बर 3 -- गोदरमाना, प्रतिनिधि। झारखंड-छत्तीसगढ़ को बांटने वाली कनहर नदी वरदान के साथ क्षेत्र के लोगों के लिए अभिशाप भी बनती जा रही है। हर साल कनहर नदी के पानी से झारखंड क्षेत्र के भूखंड का कटाव बड़े पैमाने पर हो रहा है। स्थानीय लोग बताते हैं कि छत्तीसगढ़ सरकार ने नदी से कटाव को रोकने के लिए तटबंध का निर्माण कराए हैं। उक्त कारण नदी के पानी से उनका एक इंच जमीन का भी कटाव नहीं हो रहा है। वहीं झारखंड की ओर तटबंध का निर्माण नहीं होने से हर साल कटाव का दंश लोगों को झेलना पड़ रहा है। कटाव को देखते हुए 15 साल पहले सरकार की ओर से पहल करते हुए हाईस्कूल और पीडब्ल्यूडी का बंगला को कटाव से बचाने के लिए तटबंध का निर्माण कराया गया था। उक्त कारण कटाव से उसे बचाया जा सका। पीडब्ल्यूडी का बना चहादीवारी और चबूतरा पहले ही नदी में समा चुका है। बाकी हिस...