लखनऊ, सितम्बर 13 -- लखनऊ, संवाददाता। आशियाना में बाइक सवार युवक के आगे कार लगाकर दबंगों ने रोक लिया और कनपटी पर पिस्टल लगाकर 40 मिनट तक बंधक बना बैठाए रखा। पीड़ित ने एक नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। औरंगाबाद जागीर निवासी कुलदीप पांडेय के मुताबिक वह 10 सितंबर को बाइक से जा रहे थे। इस बीच औरंगाबाद जागीर स्थित हनुमान मंदिर के पास गांव के ही श्यामू ने कार आगे लगाकर कुलदीप को रोक लिया। आरोपी के साथ कार में कई अन्य लोग मौजूद थे। रोकने के बाद आरोपी ने कुलदीप को बात करने के बहाने कार में बैठा लिया और उसके बाद उनकी कनपटी पर रिवाल्वर सटा कर जान से मारने की धमकी देने लगे। आरोप है कि श्यामू ने कुलदीप पर पुलिस से शिकायत करने का आरोप लगाया। जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह कुलदीप कार से निकल भागे। इसके बाद थाने में तहरीर दी है। आरोप ह...