पीलीभीत, जुलाई 8 -- गांव कनगवां में संचारी रोग व स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को संचारी रोगों की रोकथाम एवं बच्चों को स्कूल भेजे जाने के लिए जागरूक किया। बीसलपुर के गांव कनगवां में प्रधान प्रतिनिधि शेखर शुक्ला ने स्कूल चलो एवं संचारी रोक जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ग्रामवासियों को संचारी रोगों, उनसे बचाव व रोकथाम के बारे में जागरूक किया गया। लोगों से अपने बच्चों का नामांकन सरकारी स्कूल में कराए जाने, बच्चों को स्कूल भेजे जाने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...