गुमला, सितम्बर 9 -- गुमला। जिला मुख्यालय के मेन रोड स्थित कनक ज्वेलर्स में लूटपाट करने के इरादे से फायरिंग करने के आरोपी रॉबिन टोप्पो को पुलिस ने पलामू से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कुछ माह पूर्व घटित इस घटना में आरोपी ने कनक ज्वेलर्स में लूटपाट करने के प्रयास दौरान विरोध करने पर संचालक प्रकाश कुमार को निशाना बनाते हुए फायरिंग कर घायल कर दिया था। इस मामले में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। वारदात शामिल सात आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार जेल भेज चुकी है। वही आठवें आरोपी रॉबिन टोप्पो को पुलिस ने गिरफ्तार कर को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...