रुद्रपुर, सितम्बर 21 -- रुद्रपुर, संवाददाता। किच्छा की ग्राम पंचायत कनकपुर में रविवार को सेवा पखवाड़े के तहत स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। स्वस्थ नारी-सशक्त नारी अभियान के तहत आयोजित शिविर में महिलाओं और ग्रामीणों की बीपी, शुगर और गर्भवती महिलाओं के खून की जांच की गई। साथ ही टीबी स्कैनिंग भी की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान गुरमेज सिंह ने किया। इस अवसर पर नारायणपुर पीएचसी के चिकित्सा अधिकारी राजेश आर्य, एसटीएस राजीव बघेल, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर ख्याति शर्मा, राधिका जायसवाल, महादेवी मौर्य, मोनिका रावत, एएनएम सुनीता कोरंगा, इंपैक्ट इंडिया प्रोजेक्ट से गुलशन कुमार, आशा फैसिलिटेटर सुनीता एवं समस्त आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर गुलशन कुमार ने उपस्थित लोगों को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के संकल्प और बीम...