पलामू, दिसम्बर 22 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू में लगातार न्यूनतम तामनमान गिरने से कनकनी और शीतलहरी के बीच सरकारी स्कूलों में अध्यनरत बच्चों को अब तक चालू वित्त वर्ष में अब तक स्वेटर, जूता-मोजा और पोशाक की राशि नहीं मिल पाई है। इस कारण कई विद्यार्थियों के पास जूता-मोजा नहीं होने के करण इस कनकनी में हवाई चप्पल, घर का स्वेटर अथवा पुराना स्वेटर पहनकर स्कूल जाने को विवश हैं। राज्य स्तर से अब तक जिला को जूता-मोजा, स्वेटर और पोशाक मद में राशि उपलब्ध नहीं कराया गया है। बच्चों के स्कूली पोशाक, स्वेटर, जूता-मोजा के लिए केंद्र सरकार 60 प्रतिशत और 40 प्रतिशत राज्य सरकार राशि देती है। पर अभी तक न तो केंद्र सरकार ही राशि दी है और न ही राज्य सरकार की ओर से राशि दी गई है। जिला शिक्षा अधीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि अभी तक जिला को राशि प्राप्त नहीं हो ...