हाजीपुर, दिसम्बर 26 -- हाजीपुर । हिन्दुस्तान प्रतिनिधि ठंड से लोगों को 31 दिसंबर तक राहत के आरास नहीं दिख रहे हैं। तापमान में गिरावट और पछुआ हवा बहने से ठंड में इजाफा हुआ है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार 31 दिसंबर तक अधिकतम तापमान के 15 से 16 डिग्री, वहीं न्यूनतम तापमान के 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग की मानें तो वर्तमान समय में मौसम में कोई बदलाव नहीं होने वाला है। ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है। 31 दिसंबर तक यही स्थिति बनी रहेगी। जिले में कोल्ड-डे जैसी स्थिति बनी रहेगी। लोगों को ज्यादा जरूरी कार्य हो तभी घर से बाहर निकलें खासकर बुजुर्ग और बच्चों का खास ध्यान रखने की जरूरत है। बाहर निकलने से पहले गर्म कपड़े पहनें और शरीर को...