औरंगाबाद, दिसम्बर 28 -- पछुआ हवा चलने से क्षेत्र में कनकनी काफी बढ़ गई है और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। पिछले कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण गोह प्रखंड का सामान्य जनजीवन प्रभावित हो गया है। लोग पूरे दिन अलाव तापकर समय गुजार रहे हैं। ठंड का सीधा असर व्यवसाय पर भी दिखाई दे रहा है और कई दुकानों में बोहनी तक नहीं हो पा रही है। दुकानदारों का कहना है कि ठंड के कारण ग्राहक कम आ रहे हैं और बाजार की रौनक फीकी पड़ गई है। पिंटू शर्मा, मनीष कुमार, मिथलेश कुमार और अशोक मिस्त्री समेत कई व्यवसायियों ने बताया कि कुछ दिनों से उनका कारोबार ठप जैसा है। लोग केवल अत्यंत जरूरी काम से ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से दिन में कुछ ही देर के लिए धूप निकल पा रही है, जिससे ठंड का असर और बढ़ गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...