धनबाद, दिसम्बर 20 -- लोयाबाद, प्रतिनिधि। कनकनी कोलियरी के सेन्द्रा तीन नंबर बस्ती में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक परिवार का शौचालय अचानक भूधंसान की चपेट में आकर पूरी तरह जमींदोज हो गया। इस घटना ने बस्तीवासियों की नींद उड़ा दी है। चारों ओर डर और दहशत का माहौल है, लोग हर पल किसी बड़े हादसे की आशंका से सहमे हुए हैं। घटना के बाद जो सच्चाई सामने आई, उसने हालात की गंभीरता और बढ़ा दी। बस्ती के तीन घरों में पहले से ही दरारें पड़ चुकी हैं, वहीं कई स्थानों पर खतरनाक गैस रिसाव शुरू हो गया है। हालात इतने भयावह हो चुके हैं कि कई परिवार अपने घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं। बावजूद इसके अब तक उन्हें किसी सुरक्षित स्थान पर स्थायी रूप से शिफ्ट नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि सेन्द्रा तीन नंबर बस्ती में कुल 258 घर हैं, जिन्हें मौजूदा परिस्थितियों में ...