किशनगंज, सितम्बर 6 -- दिघलबैंक, (नि.स.)। प्रखंड के आठगछिया पंचायत के टप्पू बालुबाड़ी निवासी की गुरुवार को देर संध्या को कनकई नदी में डूबने से मछली व्याापारी की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार टप्पू बालूबाड़ी निवासी तीरित लाल साहनी (47) पदमपुर मदरसा चौक में मछली बेचने का काम करता था। गुरुवार को भी वह मछली बेचकर लगभग नौ बजे अकेले अपने घर जा रहा था। जब वह रास्ते में पड़ने वाली कनकई नदी पैदल ही पार कर रहा था, लगभग छाती भर पानी में उसने अपना नियंत्रण खो दिया और गहरे पानी में चला गया। नदी किनारे बसे किसी व्यक्ति की नजर पानी में हो रही हलचल पर पड़ी,तो उसने शोर मचा कर आसपास के लोगों को बुलाया। लोग आकर मछली व्यापारी तीरित लाल को पानी से निकाला , लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की खबर सुन उसके घर एवं गांव में कोहराम मच गया। पंचायत के मुखिया ...