पूर्णिया, सितम्बर 14 -- बायसी, एक संवाददाता।बायसी थाना क्षेत्र के चोपड़ा पंचायत के चकला गांव में शनिवार को कनकई नदी के मारा धार में बहता हुआ एक अज्ञात पुरुष का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना मिलते ही लोगों का जमवाड़ा लग गया। वहीं घटना की सूचना पर पूर्व मुखिया जावेद इकबाल मौके पर पहुंचे एवं घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचे एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पाई है। शव देखकर प्रतीत हो रहा है कि तीन से चार दिन पूर्व व्यक्ति की मौत हुई है। मृतक व्यक्ति लाल रंग का शर्ट एवं जींस पैंट पहने हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...