मुरादाबाद, जनवरी 14 -- नगर के स्योहारा मार्ग स्थित कदीर तिराहा पर लगा ट्रांसफार्मर अचानक धू-धू कर जल उठा, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ट्रांसफार्मर से उठती तेज लपटों और घने धुएं को देखकर आसपास ठेले लगाकर फल बेच रहे विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। आग की चपेट में आने की आशंका से फल विक्रेता अपने-अपने ठेले बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले ट्रांसफार्मर से अचानक चिंगारियां निकलने लगीं और कुछ ही पलों में उसमें आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के कर्मचारियों ने तत्काल क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद कर दी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। आग लगने से ट्रांसफार्मर पूरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो गया। इसके चलते कदीर तिराहा सहित आसपास के कई मोहल्लों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर...