जौनपुर, जनवरी 22 -- जौनपुर, हिन्दुस्तान टीम। नोएडा के नॉलेज पार्क थाना इलाके में खोदे गए गड्ढे में कार जाने से युवराज मेहता की मौत हो गई। इस तरह की घटना होने के बाद हर किसी को अपने आस पास प्रशासनिक सुस्ती और ठेकेदारों की लापरवाही दिखी। हाईवे पर जगह जगह टूटे ढक्कन, खुले नाले हादसों को दावत दे रहे हैं। लोगों को इस बार का भय है कि यदि यहां इस तरह से कार फिसली तो यहां भी लोगों की आवाजाही के दौरान नोएडा जैसा हादसा हो सकता है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' ने बुधवार को जिले के विभिन्न इलाकों में सड़कों पर पड़ताल की। यहां कई जगह लापरवाही सामने आई। कहीं नाले खुले मिले तो कहीं महीनों से चल रहे काम की धीमी रफ्तार हादसे को बढ़ा रही है। वाराणसी-सुल्तानपुर हाईवे पर जौनपुर की सीमा में कई जगह बाजार वाले या बस्ती वाले इलाके में नाले का ढक्कन टूटा पड़ा है...