जमशेदपुर, जनवरी 23 -- जमशेदपुर। कदमा थाना क्षेत्र के राम जन्म नगर रोड नंबर-8 स्थित हनुमान मंदिर के पास गुरुवार देर शाम एक युवक पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। हमले में रोड नंबर-10 निवासी मोहनलाल श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई, वहीं लोगों में दहशत का माहौल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनलाल श्रीवास्तव किसी काम से राम जन्म नगर की ओर गए थे। इसी दौरान हनुमान मंदिर के पास पहले से घात लगाए बैठे युवकों ने उन पर अचानक हमला कर दिया। हमलावरों की पहचान आशीष सरदार, राहुल भगत, ऋतिक सोए और एक अन्य युवक के रूप में की गई है, जो बुलेट बाइक पर सवार था। आरोप है कि सभी ने मिलकर मोहनलाल पर लाठी-डंडे और हाथापाई करते हुए जान से मारने की नीयत से हमला किया। हमले में मोहनलाल के सिर और शरीर के अन्य हि...