जमशेदपुर, जनवरी 23 -- जमशेदपुर। कदमा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम कमल बताया गया है, जो शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर-1 का रहने वाला है। पुलिस ने उसे बस्ती इलाके से संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पकड़ा। कदमा थाना प्रभारी ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि बस्ती इलाके में एक युवक संदिग्ध हालत में घूम रहा है। शक होने पर पुलिस ने उसे रोका और पूछताछ की। तलाशी के दौरान उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। जब मोबाइल की तकनीकी जांच की गई तो वह चोरी का निकला। पुलिस के अनुसार बरामद मोबाइल को लेकर थाना में पहले से शिकायत दर्ज थी। मोबाइल के आईएमईआई नंबर और अन्य विवरण का मिलान करने पर पुष्टि हुई कि वही फोन चोरी हुआ था। इसके बाद युवक कमल को हिरासत में ल...