जमशेदपुर, दिसम्बर 16 -- कदमा थाना क्षेत्र के टोल ब्रिज के पास शनिवार देर रात एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार अनवारूल हक (25) की मौत हो गई। वहीं, उसका साथी फरीद गंभीर रूप से घायल है। उसका इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है। दुर्घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। मृतक की पहचान कपाली के अलीनगर निवासी के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, शनिवार रात अनवारूल हक अपने दोस्त फरीद के साथ स्कूटी से घूमने निकला था। दोनों टोल ब्रिज की ओर जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई और दोनों युवक दूर जा गिरे। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। हादसे के बाद वाहन चालक गाड़ी समेत मौके स...