जमशेदपुर, जनवरी 23 -- कदमा में एडीएलएल स्कूल के समीप गुरुवार दोपहर एक तेज़ रफ्तार बाइक ने सड़क पार कर रही महिला को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे में बाइक पर सवार दोनों युवक भी चोटिल हो गए। घटना उस समय हुई जब स्कूल की छुट्टी हो चुकी थी और सड़क पर बच्चों, अभिभावकों व राहगीरों की आवाजाही बनी हुई थी। इसी दौरान तेज़ गति से आ रही बाइक ने महिला को चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया। लोगों का कहना है कि एडीएलएल स्कूल के आसपास अक्सर तेज़ रफ्तार बाइक और कारें दौड़ाई जाती हैं। इससे आये दिन हादसे होते रहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...