जमशेदपुर, जून 6 -- कदमा थाना के सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार पर एक महिला से एफआईआर दर्ज करने के एवज में एक लाख की रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगा है। मामले में भाजपा नेता अंकित आनंद ने पीड़िता और उसके भाई के साथ मिलकर गुरुवार को लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत की प्रति मुख्यमंत्री, डीजीपी, कोल्हान डीआईजी, एसएसपी, सिटी एसपी और राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकार के चेयरमैन को भेजी गई है। जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न और विवाहेतर संबंधों का आरोप लगाते हुए कदमा थाने में 4 जून को शिकायत दी थी। आरोप है कि सब इंस्पेक्टर ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए रिश्वत मांगी। इसके बाद भाजपा नेता अंकित आनंद ने एसएसपी और सीसीआर डीएसपी से मिलकर मौखिक शिकायत की थी। बुधवार रात भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री और डीजीपी को टैग करते हुए एक्स...