चक्रधरपुर, दिसम्बर 31 -- गोईलकेरा,संवाददाता। गोईलकेरा प्रखंड के कदमडीहा पंचायत भवन का जिला परिषद सदस्य ज्योति मेराल ने उद्घाटन किया। मौके पर प्रमुख निरुमणी कोड़ा, मुखिया द्रोपदी पूर्ति, बीस सूत्री अध्यक्ष अकबर खान, कुईडा पंचायत मुखिया डॉ. दिनेशचंद्र बोयपाई, तरकटकोचा पंचायत मुखिया गणेश बोदरा, गम्हरिया पंचायत मुखिया उदय चेरवा और बिला पंचायत मुखिया लादुरी केराई सहित कई मौजूद थे। मौके पर जिप सदस्य ज्योति मेराल ने कहा कि पंचायत भवन नहीं होने से लोगों को परेशानी होती थी। अब पंचायत भवन का निर्माण होने से कार्य करने में आसानी होगी। मौके पर अतिथियों ने पंचायत परिसर में पौधा-रोपण किया। वहीं मौके पर स्पायर संस्था की ओर से बाल श्रम मुक्त पंचायत बनाने की घोषणा की। इसके तहत जागरुकता रैली निकाली और लोगों को बाल श्रमिक को लेकर जागरुक किया। मौके पर बड़ी संख...