पाकुड़, दिसम्बर 27 -- हिरणपुर, एक संवाददाता। हिरणपुर के प्रखंड के मोहनपुर पंचायत अंतर्गत कदमटोला गांव में शुक्रवार देर रात भीषण अगलगी की घटना सामने आई। गांव के माथुर साहा की दुकान में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि कुछ ही पलों में पूरी दुकान उसकी चपेट में आ गई और दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना के समय आसपास सन्नाटा पसरा हुआ था, जिससे आग पर तुरंत काबू पाना मुश्किल हो गया। आग की लपटें उठती देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक दुकान पूरी तरह जल चुकी थी। दुकान में रखे किराना व अन्य जरूरी सामान पूरी तरह नष्ट हो गए। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। गनीमत रही कि इस घटना में किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचा। हालांकि, इस हादसे में दुकानदार माथुर साहा...