मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 11 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। कथैया थाना क्षेत्र के गोहा चौर में बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियार भिड़ाकर जेनरल स्टोर के संचालक से 20 हजार नकद और मोबाइल लूट लिया। मामले को लेकर पीड़ित गोहा निवासी मधु कुमार सिंह ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कथैया थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि सिरसिया बाजार में उसकी दुकान है। गुरुवार की रात दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहा था, तभी गोहा चौर में बाइक सवार बदमाशों ने घेर लिया और हथियार भिड़ाकर बिक्री के 20 हजार रुपए और मोबाइल छीनकर सिरसिया गांव की ओर भाग गए। थानेदार ओमपुकार प्रिय ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस गई थी। बदमाशों का पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...