मुजफ्फरपुर, सितम्बर 17 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। कथैया पुलिस ने सोमवार देर रात मोतीपुर-कथैया एसएच 86 स्थित फतेहा मदरसा के समीप वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान बाइक सवार एक बदमाश को पिस्टल व चार कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ओमपुकार प्रिय ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक मदरसा के पास संदिग्ध स्थिति में रेकी कर रहा है। इसके बाद पुलिस टीम ने वाहन जांच अभियान शुरू किया। इस बीच बाइक सवार एक युवक वहां पहुंचा। पुलिस के देख वह बाइक छोड़कर भागने लगा। जवानों ने उसे खदेड़ कर धड़ दबोचा। तलाशी लेने पर उसके पास से एक पिस्टल और चार कारतूस बरामद किए गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के जसौली ओझा टोला गांव निवासी आनंद कुमार है। पूछताछ में उसने कई कांड में अपनी संलिप्त स्वीकार की...