लखनऊ, अगस्त 26 -- बलरामपुर अस्पताल के कर्मचारी धर्मेंद्र भारती ने कथित पत्रकार इमरान मिर्जा उसके गुर्गे और दो अज्ञात के खिलाफ वजीरगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मुकदमा ब्लैकमेलिंग, धमकी और एससीएसटी एक्ट में दर्ज हुआ है। कर्मी का आरोप है कि कथित पत्रकार और उसके करीबी झूठी और आधारहीन खबरें सोशल मीडिया पर चलाकर एक लाख रुपये की वसूली मांग रहे हैं। रुपये न देने पर फ्लैट पर बुलाकर धमकी दी। डरे सहमे पीड़ित ने डीजीपी से इसकी शिकायत की। डीजीपी के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर वजीरगंज राजेश त्रिपाठी के मुताबिक धर्मेंद्र भारती बलरामपुर अस्पताल में सफाई कर्मी हैं। उन्होंने बीते दिनों पुलिस महानिदेशक को प्रार्थनापत्र दिया था। धर्मेंद्र ने बताया वह बलरामपुर कैंपस में रहते हैं। गोलागंज स्थित गोल्डेन अपार्टमेंट के फ्लै...