मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 17 -- पौराणिक तीर्थ शुकतीर्थ मे स्थित श्री केवलानंद आश्रम में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।मंगलवार को शुभारंभ अवसर पर 31कलश के साथ भव्य शोभायात्रा तीर्थ के मुख्य मार्गो से निकाली गयी।तथा गंगा घाट पर विशेष पूजा की गयी। श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिवस पर श्रीधाम वृन्दावन से पधारे प्रसिद्ध कथा व्यास त्रिवेद दास महाराज ने कहा की श्रीशुकदेव महाराज ने भागवत कथा का श्रवण सतसंग के रूप कराया था। श्रीमदभागवत श्रवण अमृतपान के समान है।भगवान का चिंतन करने से आंतरिक सुख प्राप्त होता है। संतो की निंदा कभी नहीं करनी चाहिए। संतो मे विकार ढूंढना नहीं चाहिए। संत बनना सरल नहीं है।संत सनातन के वाहक हैं। वहीं व्यास पूजन यज्ञमान के रूप में शिल्पा शरभ गोयल द्वारा विधि-विधान से किया गया।इस अवसर पर श्री केवलानंद आश्रम ट्रस्ट...