रामपुर, मई 28 -- खजुरिया। क्षेत्र के कनकपुर की गौटिया गांव में श्रीमद्भागवत कथा समाप्त होने के उपरांत कथावाचक रीना शास्त्री ने मंत्रोच्चारण विधि से यज्ञ कराकर बैगुल नदी में कलश विसर्जन किया। जिसके बाद मंदिर पर भंडारे का आयोजन हुआ। मंगलवार को आठवें दिन कथावाचक रीना शास्त्री ने मंदिर परिसर में मंत्रोच्चारण विधि से ग्रामीणों द्वारा तीन घंटे तक यज्ञ का आयोजन कराया। यज्ञ समाप्त होने के बाद गांव की 51 महिला श्रद्धालुओं द्वारा कलश को उठवाकर मंदिर की परिक्रमा कराई। जिसके बाद कलशों को मधुर मधुर भजनों के साथ कलश यात्रा को बैगुल नदी पर ले जाकर कलशों को नदी के जल में विसर्जित कराया गया। कलश विसर्जन के बाद सभी ग्रामीण पुनः मंदिर परिसर में वापस आ गए। इसके बाद सभी ग्रामीणों ने मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया। जिस भंडारे में गांव एवं पास पड़ोस के सभ...