मुरादाबाद, जून 9 -- क्षेत्र के ग्राम बहापुर बंदे वाली मंडैयो में चल रही नौ दिवसीय श्रीराम कथा का सोमवार को सप्तम दिवस रहा। सप्तम दिवस पर श्रीधाम वृंदावन से आई हुई कथा वाचिका बृज भारती ने बृज में खेली जाने वाली होली का प्रसंग सुनाया। बृज भारती ने बताया कि होली के पर्व को मनाने के लिए बृज में कई माह पहले से तैयारी आरंभ हो जाती हैं। सभी बृजवासी धर्मानुसार श्रद्धा के साथ प्राकृतिक रंगों एवं अबीर गुलाल के साथ होली के पर्व को मानते हैं। इसके साथ ही कथा वाचिका ने होली के पर्व से संबंधित भगवान श्रीकृष्ण की जीवनी के साथ-साथ उनकी बाल्य काल की लीलाओं का भी वर्णन किया। भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन सुनकर यहां उपस्थित सभी महिला पुरुष श्रद्धालु भक्तिमय हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...