मेरठ, सितम्बर 14 -- दिल्ली रोड जगदीश मंडप में श्याम जी मोरवी मंडल के तत्वावधान में हो रही शिव महापुराण कथा में शनिवार को कथावाचक ने श्रद्धालुओं को कथा में बारह ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए। विधि विधान से कथा स्थल पर आयोजन समिति के सदस्यों ने पूजन कराया। कथा में तुरुण गुप्ता यजमान रहे। कथावचक आचार्य शीतल किशन महाराज शिव महापुराण कथा कहने और सुनने का महत्व बताते हुए कथा सुन रहे श्रद्धालुओं को बाहर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए। भगवान शिव के जयकारे से जगदीश मंडप गूंज गया। दीपक मित्तल, मनोज, अमन रस्तोगी, दीपक सिंघल, राजेश मोहन, हर्षित गुप्ता, गौरव बंसल आदि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...