गोरखपुर, सितम्बर 19 -- गोरखपुर, निज संवाददाता पादरी बाजार रोड स्थित आरआर बैंकेट में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन शुक्रवार को कथा व्यास गोपाल कृष्ण महराज ने श्रीकृष्ण बाल लीला, गोवर्धन पूजा की कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि यदि किसी के ऊपर बहुत कर्ज हो गया हो, दुश्मनों की लगातार धमकी मिल रही हो, रात में बुरा सपना देखते हों और चाहते हों कि उसका फल सुबह न मिले तो उसे सिर्फ गजेंद्र मोक्ष का पाठ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कहा कि ठाकुर जी न विद्या, न रूप, न धन, न जाति आदि देखते हैं। वह तो सिर्फ भक्ति देखते हैं। सच्चे भक्त पर ठाकुर जी रीझ जाते हैं। आंखों में आंसू लेकर उन्हें प्रणाम कर लीजिए, वह खुद ही दुख हरने आ जाएंगे। श्रद्धा के साथ भागवत को सिर्फ समझकर देखिए, जीवन बदल जाएगा। कथा व्यास ने जियो श्याम लाल भजन गाया तो श्रद्धालु झूम उठे। कह...