बांदा, दिसम्बर 18 -- बांदा। संवाददाता। मवई में 16 से 20 जनवरी तक होने वाली हनुमंत कथा व दिव्य दरबार में श्रद्धालुओं के कष्टों का निवारण भी होगा। बागेश्वरधाम के धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने के लिए दस जनपदों के श्रद्धालु इकट्ठा होंगे। इसमें हजारों सेवादार अपनी सेवाएं देंगे। गुरुवार को बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के संस्थापक प्रवीण सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मुख्य आयोजक प्रवीण सिंह एवं भाजपा के कार्यालय प्रभारी एवं संस्थापक सदस्य बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन दिलीप गुप्ता, हर्षित निगम ने पत्रकारों को बताया कि इस पावन कथा का लाभ बांदा सहित आसपास के लगभग 10 जनपदों के श्रद्धालुओं को प्राप्त होगा। कहा कि यह आयोजन जनसहयोग से संपन्न होने वाला एक ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन है, जिसमें आयोजक केवल निमित्त मात्र हैं।...