प्रयागराज, जनवरी 25 -- प्रयागराज। सच्चा कृपा फाउंडेशन की ओर से एनसीजेडसीसी के प्रेक्षागृह में रविवार को सच्चा बाबा की शिष्या और कथावाचक गुरु मां की याद में भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। भजन संध्या में गुरु मां को भावांजलि दी जाएगी। सच्चा बाबा आश्रम की साध्वी सिद्धि ने बताया कि गुरु मां सच्चा बाबा कि बहुत प्रिय शिष्या थीं। गुरु मां ने अपना पूरा जीवन जन कल्याण में लगा दिया और विवाह तक नहीं किया। गुरु मां को संगीत से बहुत प्रेम था। कार्यक्रम का संयोजन बृजराज तिवारी करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...