औरैया, जनवरी 19 -- अछल्दा, संवाददाता। कस्बे के महेवा रोड स्थित डीएफसी लाइन किनारे बने कथावाचक अंकुर शुक्ला के मकान में रविवार रात अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर घर में रखे टेंट का सामान चोरी कर ले गए। घटना से आसपास के लोगों में असुरक्षा की भावना बनी हुई है। जानकारी के अनुसार कथावाचक अंकुर शुक्ला के मकान में रविवार की रात चोर पीछे की दीवार में सेंध लगाकर अंदर घुसे और घर में रखा टेंट संबंधी सामान उठा ले गए। घटना का पता सुबह घरवालों को लगा तो उन्होंने अछल्दा पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। थाना इंचार्ज सुरेश सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...