बोकारो, दिसम्बर 30 -- कथारा। कथारा बांध कॉलोनी में रविवार रात 22 वर्षीय सुनील यादव का घर के पंखे में गमछा के सहारे फांसी के फंदे से झूलता शव मिला। पिता हीरालाल यादव के पुलिस को दिए आवेदन में जिक्र किया गया है कि रात लगभग सवा नौ बजे सुनील की मां खाना लेकर कमरे में गई थी। कमरे का दरवाजा सटा हुआ था जैसे ही दरवाजा खोला तो उनकी नजर सुनील पर पड़ी जो पंखे में गमछा के सहारे झूला हुआ था। मां के चिल्लाने के बाद परिवार के अन्य लोग कमरे में पहुंचे। वहीं परिजनों ने तत्काल इस घटना की सूचना कथारा ओपी पुलिस को दी। पुलिस की मौजूदगी में फंदे से झूलते हुए सुनील को नीचे उतारा गया और सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने जांच पड़ताल कर मृत घोषित कर दिया। सोमवार को कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनो...