बोकारो, नवम्बर 4 -- कथारा की कोलियरियों का निरीक्षण कर सीएमडी ने उत्पादन बढ़ाने पर दिया जोर कथारा, प्रतिनिधि। सीसीएल सीएमडी नीलेंदु कुमार सिंह ने बेरमो कोयलांचल दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को कथारा प्रक्षेत्र अंतर्गत कथारा कोलियरी, जारंगडीह कोलियरी व स्वांग गोविंदपुर फेस टू कोलियरी सहित कथारा वाशरी का निरीक्षण किया। इस दौरान कथारा महाप्रबंधक संजय कुमार, सभी विभागों के क्षेत्रीय विभागाध्यक्ष सहित परियोजनाओं के पदाधिकारी व संबंधित अधिकारी मौजूद थे। बातचीत में सीएमडी ने कहा कि मुझे भरोसा है कि इस वित्तीय वर्ष कथारा प्रक्षेत्र अपने 10 वर्षों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए कोयला उत्पादन एवं डिस्पैच के लक्ष्य को हासिल करेगा। सीसीएल के साथ इस प्रक्षेत्र का भी उज्ज्वल भविष्य है। कथारा कोलियरी, जारंगडीह कोलियरी व गोविंदपुर फेस टू कोलियरी पहले की अपेक्षा स...