मेरठ, अक्टूबर 5 -- मेरठ। बाबा मनोहरनाथ मंदिर में प्रांगण में शनिवार को श्री राधे पुराण कथा का शुभारंभ किया गया। महिलाओं ने कथा से पहले कलश यात्रा निकाली। मंदिर में नीलिमानंद महाराज ने पूजन कर कलश यात्रा का शुभारंभ किया। आयोजक समिति के सदस्यों ने कलश यात्रा का स्वागत किया। राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी और डा. मधु वाजपेयी ने श्री राधे पुराण कथा का शुभारंभ कराया। कथावाचक गोपाल श्रीकृष्ण भारद्वाज ने कहा कि कथाओं को मात्र सुनने से आप कुछ देर के लिए आनंद की अनुभूति कर सकते हैं लेकिन अध्यात्म के रहस्य को जानने के लिए कथा को सुनाना ही नहीं समझना भी पड़ेगा। कहा कि भगवान से प्रेम करते हैं तो आप स्वत ही महान हो जाते हैं आपको और कुछ करने की आवश्यकता ही नहीं होती। महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी, सुरेश जैन ऋतुराज, महेश बाली, विवेक बाजपेई, मनोज ग...