हल्द्वानी, जनवरी 14 -- हल्द्वानी। मकर सक्रांति के दिन कुमाऊं के विभिन्न जिलों से कत्यूरी वंशज अपनी कुलदेवी जियारानी का पूजन करने रानीबाग पहुंचे। सुबह गार्गी नदी में स्नान के बाद, ढोल-दमाऊं की धुनों में जियारानी के जागरों के साथ कत्यूरी वंशज तट पर पहुंचे और शिला का पूजन किया। रानीखेत, चम्पावत और धूमाकोट सहित विभिन्न क्षेत्रों से कत्यूरी वंशज परिवारों के साथ जियारानी का पूजन करने आए थे। इस मौके पर परिवारों ने साथ मिलकर गार्गी नदी में आस्था की डुबकी लगाई और मकर सक्रांति के पर्व को पारंपरिक तरीके से मनाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...