प्रयागराज, दिसम्बर 29 -- भीषण ठंड में दूर-दराज से सीएमओ कार्यालय आए दिव्यांग मेडिकल बोर्ड के सदस्यों के न बैठने से निराश होकर लौट गए। मेडिकल बोर्ड के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल, भगवतपुर के आर्थोपेडिक सर्जन पहुंचे थे। कुछ लोगों का मेडिकल परीक्षण कर करीब डेढ़ बजे वे निकल गए। दरअसल, आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक थी और उसमें शामिल होने के लिए सीएमओ व अन्य अधिकारी वहां गए हुए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...