बहराइच, जून 15 -- यूपी के बहराइच से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां कर्तनियाघाट वन्य जीव प्रभाग के डीएफओ बी शिव शंकर का शनिवार को तबादला हो गया। इस ट्रांसफर से वनग्राम बिछिया के रहने वाले ग्रामीणों खुशी की लहर दौड़ गई। गांव वालों ने आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया। दरअसल डीएफओ ने हाल ही में इस गांव के 200 से अधिक परिवारों को 61बी के तहत नोटिस जारी किया था। जिसे लेकर ग्रामीणों में नाराजगी थी। शनिवार के डीएफओ बी शिव शंकर के तबादले से खुश लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। ग्रामीणों का कहना था कि डीएफओ के तबादले से उन्हें इंसाफ मिला है। डीएफओ ने 61बी की तहत नोटिस जारी किया था। दरअसल कतर्नियाघाट वन्य जीव क्षेत्र में लंबे समय से निवास कर रहे करीब 200 परिवारों को वन विभाग ने नोटिस जारी किया है। बिछिया बाजार में कर...