धनबाद, दिसम्बर 17 -- कतरास, प्रतिनिधि। कतरास शहर के समीप लगभग तीन-चार हजार की आबादी बीते तीन दिनों से ठंड के इस मौसम में पेयजल संकट से जूझ रही है। झामाडा की जलापूर्ति ठप रहने से लोग इधर-उधर से पानी का जुगाड़ करने को मजबूर हैं। कुछ लोग हदहदिया (खदान) के पानी का उपयोग कर रहे हैं, तो कई परिवारों को मजबूरन पानी खरीदना पड़ रहा है। हदहदिया का पानी छाताबाद ओबी के बगल तक आया है, जहां नहाने, कपड़े धोने और पानी भरने वालों की रोज भीड़ लगी रहती है। छाताबाद पुल से लेकर छाताबाद 5, 10, 16 नंबर कॉलोनी, लकड़का बस्ती और चैतुडीह जैसे इलाकों में पानी का प्रेशर नहीं रहने से सप्लाई नहीं पहुंच पा रही है। छाताबाद 5 नंबर के लोग रेलवे लाइन पार कर कतरास रेलवे कॉलोनी से सिर या साइकिल पर पानी ढोकर ला रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि छाताबाद पुल के पास कई दुकानदार...