धनबाद, अगस्त 27 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता डीसी आदित्य रंजन ने मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन कर लोगों की शिकायतों को सुना। सोनारडीह से आए ग्रामीणों ने डीसी को बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सोनारडीह में आदर्श कॉलोनी से तिवारीडीह तक की 1.6 किलोमीटर सड़क निर्माण में मात्र 20-25 प्रतिशत काम हुआ। अधूरे कार्य के बावजूद योजना की पूरी राशि की निकासी कर ली गई है। ग्रामीणों ने डीसी से उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया। मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए डीसी ने डीडीसी को इसकी विस्तृत जांच करने को कहा। जनता दरबार में घनी आबादी के बीच विस्फोटक कारखाना स्थापित करने, भूमि पर जबरन काम रुकवाने, फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन की बिक्री करने, भूमि अधिग्रहण होने के बाद मुआवजा नहीं मिलने, गांव में सड़क निर्माण कराने, गंभीर रोग से ग्रसित व्यक्ति ...