मोतिहारी, जुलाई 15 -- केसरिया। केसरिया पुलिस ने कढान गांव से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। पुलिस ने शराब के साथ तस्कर यूपी देवरिया के कोल्हुआ गांव के हिमांशु सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त यूपी नम्बर की एक मैजिक पिकअप वाहन को जब्त किया है। थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि कढान वार्ड में शराब तस्करी की सूचना मिली थी। इसके बाद छापेमारी की गई। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई। जिसमें यूपी नम्बर के पिकअप वाहन से 180 एमएल की 331 पीस ऑफिसर्स च्वाइस व 42 लीटर चुलाई शराब बरामद की गई। वहीं तस्कर हिमांशु सिंह को गिरफ्तार किया गया। जानकारी मिली कि तस्कर कढान गांव में शराब का खेप डिलीवरी करने आया था। शराब किसे डिलीवरी करना था सहित अन्य बिंदुओं की जांच जा रही है। इसमें संलप्ति अन्य तस्करों की पहचान के ल...