हापुड़, सितम्बर 14 -- श्री रामलीला कमेटी ने रविवार को मोहल्ला शुक्लान में मां चंडी मंदिर में कढ़ाई का भोग चढ़ाकर रामलीला मैदान में भूमि पूजन किया गया। इसके पदाधिकारियों समेत श्रद्धालुओं ने भोग ग्रहण किया। मेलाधिकारी अखिलेश मित्तल ने कहा कि रामलीला का मंचन 17 सितंबर से देवी पंखा व हुकुम रावण से शुरु होगा। 18 को शिव बारात व 22 को राम बारात का भव्य आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार भी रामलीला का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर राजेश मित्तल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण मोदी, कार्यकारिणी सदस्य नवनीत मित्तल, आशीष मित्तल, वीरेंद्र गुप्ता, तरंग मित्तल, केशव शर्मा, सचिन सिंघल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...