शामली, दिसम्बर 22 -- करीब एक सप्ताह से मौसम में कडाके की ठंड का असर अब असपतालो में भी दिखने लगा है। जिसके चलते निजी अस्पतालो से लेकर सकारी अस्पतालों में मरीजों की खासी भीड बढ़ गई हैं। जिला अस्पताल में सर्दी जुकाम खांसी बुखार के अलावा 400 से 450 निमोनिया व फेफड़ों से ग्रस्त मरीज रोजाना अपना इलाज कराने पहुच रहें है। जिला अस्पताल में रोजाना करीब डेढ हजार से अधिक मरीकजों के ओपीडी पर्चे बनाए जा रहे है। वही कडाके की ठंढ के चलते जिला अस्पताल 400 से अधिक मरीज केवल निमोनिया और फैफडो संबन्धि बिमारियों से ग्रस्त पहुच रहें है। जिनका इलाज ओपीडी में बैठे चिकित्सक रोग जांच कर रहें है। वही चिकित्सक मरीजों को सर्दी से बचने के लिए गर्म कपडे पहनने और गर्म पानी पीने की सलाह दे रहें है। वही जिला अस्पताल में तैनात डा.समद अली ने बताया की इस मौसम में ठंडी चीजों ...