बिहारशरीफ, जनवरी 21 -- कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई दारोगा भर्ती की परीक्षा दोनों पालियों में हुई परीक्षा में नहीं मिली कोई गड़बड़ी डीएम और एसपी ने कई केंद्रों का किया निरीक्षण शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार को दारोगा भर्ती परीक्षा ली गयी। दो पालियों में ली गयी परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने भाग लिया। प्रशासन की सख्ती और सतर्कता के कारण दोनों पालियों की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। कहीं से भी किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना नहीं है। परीक्षा के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की सघन तलाशी के बाद ही प्रवेश दिया गया। मोबाइल , स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस समेत सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल उपकरणों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गय...