मेरठ, अगस्त 14 -- हजरत इमाम हुसैन और शौहदाये कर्बला का चेहल्लुम शुक्रवार को होगा। रसूलपर धौलड़ी, अब्दुल्लापुर, खिर्वा जलालपुर व शहर सहित जैदी फार्म, लोहिया नगर, मेरठ के इमामबारगाहों और अजाखानों में मजलिस होगी और परम्परागत जुलूस निकाले जाएंगे। जानकारी मोहर्रम कमेटी के मीडिया प्रभारी अली हैदर रिजवी ने दी। शुक्रवार को चेहल्लुम के मौके पर सुबह से ही मजलिसों का सिलसिला शुरू हो जाएगा। शहर और जैदी फार्म में जुलूस निकाले जाएंगे। जुलूसों में मातमी अंजुमने, हुसैनी सौगवार मातम व नौहेख्वानी करके शौहदाये कर्बला को खिराजे अकीदत पेश करेंगे। रात्री में अंजुमन ताहफ्फुज-ए-अजादारी की जानिब से मनसबिया रेलवे रोड़, शौक हॉस्टिल में आग पर मातम होगा। दूसरी ओर डीएम को चेहल्लुम जुलूसों कार्यक्रमों की सूची प्रस्तुत करते हुए मांग की है कि चेहल्लुम के दिन जुलूसों के म...