बिजनौर, अक्टूबर 12 -- जिले में आज होने वाली पीसीएस (प्रारम्भिक) परीक्षा 2025 को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। सीसीटीवी कैमरों की नजर में परीक्षा होगी। परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण जोनल मजिस्ट्रेट करेंगे। हर परीक्षा केन्द्र पर पुलिस की चाकचौबंद व्यवस्था होगी। जिले में 22 परीक्षा केन्द्रों पर 9624 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिले में पीसीएस (प्रारम्भिक )परीक्षा की तैयारी पिछले कई दिन पहले से चल रही है। डीएम जसजीत कौर भी अधिकारियों की मीटिंग लेकर परीक्षा को नकलविहिन और शांतिपूर्वक संपन्न कराने के निर्देश दे चुकी है। पीसीएस (प्रारम्भिक )परीक्षा को लेकर 22 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। आज सीसीटीवी कैमरों की नजर में परीक्षा होगी। परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस की चाकचौबंद व्यवस्था रहेगी। ...