मधुबनी, जून 17 -- मधुबनी,निज संवाददाता। डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 के दूसरे दिन जिले के सभी तीन परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। जिले के तीन परीक्षा केन्द्र वाटसन प्लस टू उवि केंद्र, शिवगंगा बालिका प्लस टू उवि और सूड़ी प्लस टू उवि पर परीक्षा सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित की गई। सुरक्षा के मद्देनजर सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, मजिस्ट्रेट और दंडाधिकारी तैनात किए गए थे। परीक्षा में भाग लेने आए अभ्यर्थियों ने बताया कि व्यवस्था संतोषजनक रही। प्रवेश प्रक्रिया में कहीं कोई अव्यवस्था नहीं देखी गई। छात्रों को निर्धारित समय से एक घंटा पहले केंद्र पर पहुंचने को कहा गया था, जिसका पालन करते हुए अधिकांश अभ्यर्थी समय पर पहुंचे। परीक्षा में कुल 120 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए, जिसमें गणित, रीजनिंग, सामान्य ज्ञान और टीचिंग एप्टीट्...