कौशाम्बी, जनवरी 13 -- माघ मास 2026 में पड़ने वाले प्रमुख पर्वों को लेकर शक्तिपीठ कड़ा धाम में भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं। नागरिक पुलिस के साथ पीएसी की तैनाती की गई है। स्नानार्थियों की सुरक्षा के लिए जल पुलिस लगाई गई है। घाटों पर स्टीमर से पेट्रोलिंग कराई जा रही है। मां शीतला के मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी तथा माघी पूर्णिमा जैसे प्रमुख पर्वों पर प्रयागराज संगम के साथ ही कड़ा धाम में भी भक्तों की भीड़ उमड़ेगी। घाटों पर हजारों श्रद्धालु प्रतापगढ़, फतेहपुर, रायबरेली, सुल्तानपुर, अमेठी, उन्नाव, जौनपुर सहित आसपास के जिलों से पहुंचकर मां गंगा में पुण्य की डुबकी लगाएंगे। मां शीतला मंदिर दर्शन के साथ गंगा स्नान की परंपरा यहां विशेष महत्व रखती है। डीएसपी सिराथू भैया संतोष कुमार ने बताया कि डेढ़ से...