मैनपुरी, दिसम्बर 31 -- कड़ाके की सर्दी से लोग ठिठुर गए। पारा और नीचे आ गया। बुधवार का दिन अब तक की सर्दी का सबसे सर्द दिन माना गया। कड़ाके की सर्दी के बीच घनघोर कोहरे की चादर ने पूरे जिले को पूरे दिन आगोश में रखा। मंगलवार को धूप निकली थी लेकिन बुधवार को धूप के दर्शन नहीं हुए। साल के आखिरी दिन सर्दी का सितम लोगों को परेशान करता नजर आया। सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थमी दिखी। पहले तो दिन की शुरुआत ही 10 बजे से हुई। उसके बाद शाम पांच बजे ही घरों में पहुंचने लगे। नए साल के स्वागत की रौनक की बात न होती तो बाजारों में सन्नाटा पसर गया होता। सर्दी के तेवर लगातार बढ़ रहे हैं। घनघोर कोहरा पीछा नहीं छोड़ रहा। कोहरे की स्थिति आने वाले दिनों में भी रहेगी। यह जानकर लोग चिंतित हो रहे हैं। सबसे बड़ी चिंता सड़कों पर वाहन चालकों के लिए है जो रात के समय और सु...