रामपुर, जनवरी 14 -- कड़ाके की सर्दी में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बुधवार को सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है। कोहरे की वजह से लोगों को सर्दी का अनुभव हुआ तो वहीं सुबह के समय में बाजार में भी लोगों की भीड़ कम देखी गई। कोहरे में सड़कों पर वाहन सवारों को निकलने में कठिनाई हुई। कोहरे के साथ में चल रहीं सर्द हवाओं से तापमान कम बना हुआ है, ऐसे में लोगों को यह सर्दी बहुत सता रही है। हालांकि, दोपहर के समय में धूप खिलने से सर्दी से थोड़ी राहत मिल रही है। मौसम विभाग की मानें तो आगामी दिनों में सुबह व शाम के समय में सर्दी का प्रकोप रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...