आगरा, जनवरी 8 -- जनपद में जनवरी माह में लगातार पड़ रही कड़ाके की सर्दी ने लोगों की कंपकपी छुड़ा दी। गुरूवार का दिन न्यूनतम तापमान गिरकर चार डिग्री पहुंचते ही सबसे सर्द दिन रहा। शहर से लेकर गांवों तक लोग गलनभरी सर्दी से बचने के लिए दिन भर अलाव के सामने बैठे नजर आए। शहर व कस्बों के बाजार में कोल्ड डे का असर साफ नजर आया। दिन के समय भी बाजारों में ग्राहक कम संख्या में ही दिखे। बुधवार की सुबह की शुरूआत न्यूनतम तापमान चार डिग्री व घने कोहरे के साथ हुई। कड़ाके की सर्दी का आलम यह था कि सुबह 10 बजे तापमान सात डिग्री सेल्सियस बना हुआ था। सर्द मौसम में जनजीवन पूरी तरह प्रभावित कर दिया। शहर व कस्बों के बाजार देरी से खुले। बाजारों में सन्नाटा पसरा होने से दुकानदार भी दुकानों में हीटर जलाते नजर आए। सार्वजनिक स्थानों पर लोग दिनभर अलाव तापते रहे। दोपहर त...